संग्रह में खोजें
Left-hand navigation links (Hindi)
पाठ
कामागाटा मारू को गहराई से समझने के लिए, हमने वेबसाईट को ज़रिया बनाकर, हाई स्कूल विद्यार्थियों और टीचरों के लिए, पाँच भागों में बटें सबक तैयार किये हैं। इन पाँच भागों का मकसद विद्यार्थियों को कामागाटा मारू घटना के बारे में समझ-परख देना है क्योंकि कामागाटा मारू के साथ कई पेचीदा मुद्दे जुड़े हैं। उदहारण के तौर पर, वेंकूवर में जहाज़ का जिन हालातों में आना, देश की भेदभावपूर्ण राष्ट्रीय नीतियाँ, और पिछले १०० सालों में कनाडा की साउथ एशियन बिरादरी का विकास और उनकी प्रगति।